कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस), कटक शाखा की सदस्यों ने बीजद महिला शाखा की प्रांतीय उपाध्यक्ष संपत्ति मोड़ा को सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि ओडिशा में बीजू जनता दल ने अपनी महिला इकाई की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीजू महिला जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी कटक की कर्मठ समाजसेविका एवं रचनात्मक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली सम्पत्ति मोड़ा को सौंपी है. इस पर अभामामस की सदस्याओं ने प्रसन्न्ता जाहिर की तथा कहा कि सम्पत्ति मोड़ा के सहयोग से बीजू महिला जनता दल के संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी. अभामामस की सदस्याओं ने उनके घर जाकर दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रमा बजाज, सचिव अर्चना चौधरी, शाखा की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान प्रांत की पूर्वांचल प्रमुख सुमित्रा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष चंदा देवी संतुका, कार्यकारिणी सदस्य किरण चौधरी एवं सुनीता अग्रवाल उपस्थित रहीं.
उल्लेखनीय है कि स्वभाव से सरल, सबसे स्नेह रखने वाली सम्पत्ति मोड़ा को नित्य विभिन्न संस्थाओं, बस्ती वासियों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. कटक के बस्ती बाशिंदा उन्हें मोड़ा मां के नाम से भी बुलाते हैं. ज्ञात हो आप पिछले चार दशकों से आप निरंतर सामाजिक कार्यों एवं जन कल्याणकारी कार्यों में सक्रियता से अपना योगदान देती आ रहीं हैं. कोविद-19 में इन्होंने निरंतर जरूरत मंद, असहाय एवं विशेष रूप से शारीरिक एवं मानसिक विकलांग लोगों को हर तरह की सेवाएं उपलब्ध करायी हैं. मोड़ा का कहना है कि मेरा एक ही मकसद है, जरूरत के समय एवं अनुसार लोगों तक सेवा पहुंचा सकूं. इसके लिए मैं हर सम्भव प्रयास भी करती हूं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

