भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना दिवस को राज्य के विभिन्न कैंपसों में मनाया. राज्य के 96 नगरों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें लगभग 19 सौ विद्यार्थी व 82 अध्यापक शामिल हुए.
परिषद के प्रदेश मंत्री सौभाग्य मोहंती ने बताया कि 51 महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों मे स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. परिषद के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डा गार्गी बनर्जी ने परिषद का ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर विभिन्न जिलों में पौधारोपण, रक्तदान शिबिर तथा पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये.
उन्होंने बताया कि इस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कैंपसों में कार्यक्रमों में राष्ट् निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका तथा विद्यार्थी परिषद के अभी तक की यात्रा के बारे में चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि युवा व छात्रों के बीच राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र की गौरवशाली परंपरा की पुनः स्थापना के लिए कुछ अध्यापक व छात्रों के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में आज ही के दिन की गई थी.