भुवनेश्वर. रायगड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में इलाज करा रही एक युवती ने शनिवार अस्पताल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों ने बताया कि रायगड़ा कस्बे के पास तुम्बीगुड़ा गांव की रहने वाली 28 वर्षीय रजनी मेलका ने तड़के करीब चार बजे डीएचएच की तीसरी मंजिल पर स्थित एक वॉशरूम से छलांग लगा दी. इससे पहले सात जुलाई को उन्हें बुखार और मुंह में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि मरीज के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. इस बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट कहा जा पाएगा कि युवती ने किस कारणों से बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या की.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …