भुवनेश्वर. ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए शनिवार सुबह यहां खंडगिरि चौक के पास एक कार में तस्करी कर लाये जा रहे करीब 10 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया. एसटीएफ ने इस सिलसिले में कार चालक समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने कमिश्नरेट पुलिस की मदद से छापेमारी की और यहां खंडागिरि चौक के पास एनएच-16 पर पंजीकरण संख्या ओड O5 के0633 वाली कार को रोका. बाद में अधिकारियों ने वाहन से 1.35 क्विंटल प्रतिबंधित सामग्री बरामद की और उसमें सवार तीन लोगों को दबोच लिया. आरोपी तीनों प्रशांत मांझी, सुजय मांझी और प्रशांत गमांगो (चालक) को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी), (2), (सी) और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया था. आगे की जांच की जा रही है. एसटीएफ ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपियों ने गजपति जिले के मोहना इलाके से गांजा की खरीद की थी और उसे कोलकाता ले जा रहे थे.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …