भुवनेश्वर. ओडिशा के जनपर्व रज उत्सव के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की जनता को शुभाकामनाएं दी हैं. यह त्योहार लड़कियां व महिलाओं से जुड़ा हुआ हैं. प्रधानमंत्री ने ओड़िया भाषा में ट्वीट कर कहा है कि रज पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. सभी के उत्तम स्वास्थ्य व मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.
राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि रज ओडिशा का सांस्कृतिक गण पर्व है. इस अवसर पर उन्होंने ओडिशा की जनता, विशेषकर माताओं व लड़कियों को शुभेच्छा व अभिनंदन ज्ञापित करने के साथ-साथ कठिन स्थिति में इसे अपने घरों में रह कर मनाने का आह्वान किया है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर कहा कि जनपर्व रज के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. वसुधा, प्रकृति व नारियों की महानता को सम्मान देने की हमारे यहां यह अनन्य परंपरा है. कोविद के समय परिवार के लोगों के साथ इसे मनायें. जागरूकता, सहयोग से हम कोविद के खिलाफ विजयी हो सकेंगे.