Home / National / लोजपा में नेतृत्व परिवर्तन सुगबुगाहट, चाचा और भतीजे में ठनी

लोजपा में नेतृत्व परिवर्तन सुगबुगाहट, चाचा और भतीजे में ठनी

पटना, राजनीतिक गलियारे में इस तरह की खबर चल रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पांच सांसद पार्टी बदल कर चिराग पासवान को अकेला छोड़ देंगे। ये सांसद चिराग के चाचा पशुपति पारस, चचेरे भाई प्रिंस, वीणा देवी, महबूब अली कैसर और चंदन सिंह हैं। ऐसे में चिराग ने पारस को ही कमान देकर पार्टी को बचाने का फैसला किया है।
पार्टी के शीर्ष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे पार्टी की बैठक होगी। उसमें चिराग की जगह उनके चाचा पशुपति पारस को अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो पार्टी में मतभेद का कारण पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा का एनडीए से बाहर रहना ही है। सभी सांसदों ने समर्थन किया था कि वे राजग में ही रहकर चुनाव लड़ेंगे।
इन सांसदों का आरोप है पार्टी में सबकुछ चिराग के निजी सहायक सौरव पाण्डेय करते हैं। आज पार्टी की जो दुर्दशा है उसमें सौरव पाण्डेय का ही हाथ है। सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन पहले पटना के नामचीन होटल में बैठक कर सभी पांचों सांसदों ने तय किया कि अब फैसला नेतृत्व बदलाव पर ही होगा।
इसी सिलसिले में पशुपति पारस की मुलाकात भाजपा के कई नेताओं के साथ-साथ बिहार सरकार में जदयू कोटे के एक मंत्री से भी हुई थी। उसके बाद राजनीतिक गलियारे में यह हलचल तेज हो गई थी कि यह मुलाकात बहाना है, लोजपा के पांचों सांसद चिराग के चाचा के नेतृत्व में पार्टी से बागी हो जाएंगे। अब सूत्रों के मुताबिक, पांचों सांसद बागी नहीं होंगे लेकिन लोजपा का नेतृत्व बदल जाएगा।
अब देखना होगा कि चिराग के चाचा के नेतृत्व में लोजपा क्या राजग की साथी बनेगी और बिहार में भी साथ चलेगी। लेकिन लोजपा में हलचल तेज जरूर हुई है। लोजपा के एक बड़े नेता की मानें तो सबकुछ पार्टी में ठीक है। सिर्फ सुप्रीमो बदलेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

देश में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में ऑडिट की भूमिका महत्वपूर्णः ओम बिरला

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि लेखा परीक्षा (ऑडिट) का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *