प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि के विरोध में पुरी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को काले झंडे दिखाये तथा धर्मेंद्र प्रधान गो-बैक के नारे लगाये. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समजाजपुर पुल पर धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनके काफिले के सामने कार्यकर्ताओं ने काले झंडे. इस दौरान पुलिस और उनकी सुरक्षा में तैनात कमांडो ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ हटाया.
इस दौरान लगभग दो से तीन मिनट तक केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गाड़ी रूकी रही. इस दौरान युवा कांग्रेस नेता अलोक कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. पुरी जिला छात्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, छात्र कांग्रेस के नेता देवाशीष दइतापति, आदित्य कुमार, रुद्र प्रताप दाश, रिशन दाश, माधव पात्र, अमित स्वाईँ, पंकज स्वाईं, चंदन सेठी आदि ने मिलकर पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि के खिलाफ अपना प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा राज्य की जनता पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि से परेशान है और यहीं से विभागीय मंत्री होने के बावजूद धर्मेंद्र प्रधान नींद में हैं. उन्होंने कहा पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि से बाजार भाव बढ़ रहे हैं, लेकिन इनको चिंता नहीं है.