Fri. Apr 18th, 2025
  • ओडिशा के 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  • सुबह से बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. अगले 24 घंटों में ओडिशा के कुछ जिलों में होने की संभावना है. तीन दिनों तक बारिश जारी रह सकती है. यह जानकारी राजधानी स्थित मौसम विभाग के केंद्र ने दी है. आज सुबह से ही बारिश हो रही है. उत्तर और दक्षिण ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल के उत्तर पूर्व खाड़ी में एक चक्रवाती संरचना के साथ मध्य-ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक फैला एक कम दबाव के क्षेत्र बना है और अगले 24 के दौरान और ऊभर कर सामने आ सकता है. इस कारण राज्य के सात जिलों मयूरभंज, बालेश्वर, जाजपुर, भद्रक, केंद्रापड़ा, मालकानगिरि और कोरापुट में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसलिए, इन जिलों को ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, एचआर विश्वास ने कहा कि इसी तरह ओडिशा 10 जिलों, जगतसिंहपुर, कटक, पुरी, खुर्दा, केंदुझर, सुंदरगढ़, संबलपुर, अनुगूल, देवगढ़ और पुरी में भारी वर्षा हो सकती है. बिस्वास ने बताया इन जिलों को ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है. खराब मौसम के मद्देनजर मछुआरों को सलाह दी गयी है कि वे बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी और उससे सटे पूर्वी-मध्य खाड़ी में गहरे समुद्र के इलाके में न जाएं. साथ गहरे समुद्र में जाने वाले मछुआरों को तट पर लौट आने का संदेश दिया गया है.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *