वाराणसी। कोरोना का संक्रमण लगातार वाराणसी में अपने पाँव पसार रहा है। कोरोना का संक्रमण अब काशी नरेश परिवार तक जा पहुंचा है। महराज कुंवर अनंत नारायण सिंह की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पायी गयी है, जिसके बाद डाक्टरों की सलाह पर उन्हें एयर एम्बुलेंस द्वारा वाराणसी से गुरुग्राम के मेदान्त अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल उनकी तबियत ठीक बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो महराज कुंवर अनंत नारायण सिंह की तबीयत चार दिन पहले ही खराब हुई थी। सीने में संक्रमण की शिकायत पर सीएमओ डॉ वीबी सिंह के साथ पहुंची मेडिकल टीम ने उनकी जांच की थी और उसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था और घर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया था।
मंगलवार को महराज कुंवर की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था। हालांकि बताया जाता है कि तब तक उनकी तबीयत में सुधार हो गया था। डॉक्टरों की सलाह पर बुधवार को उन्हें एयर एम्बुलेंस से मेदांता अस्पताल भेज दिया गया। रात में मेदांता में उनका इलाज भी शुरू हो गया है।
जिला प्रशासन के अनुसार महराज कुंवर की सेहत पर लगातार जनपद की स्वास्थ्य टीम नज़र बनाए हुए है और हर दो घंटे में उनकी मेडिकल रिपोर्ट ली जा रही है।
हालांकि इस संबंध में जब किले के कैप्टन रमेश सिंह और महाराज कुंवर के करीबी जेपी पाठक से हमने बात की तो दोनों लोगों ने कोरोना होने की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर किया। कैप्टन रमेश सिंह ने बताया है कि महाराज जी की तबियत खराब थी सुबह ही वो दिल्ली के लिये निकले हैं। उसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हो तो जानकारी नहीं है।
साभार-आईपीजे न्यूज