भुवनेश्वर. कोरोना आपातकालीन प्रशमन व स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी के लिए पैकेज की दूसरी किश्त के तौर पर 22 राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 890.32 करोड रुपये जारी किये जाने का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वागत किया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को धन्यवाद दिया है. प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी के मुकाबला कार्य में यह धनराशि सहायता करेगी. इस पैकेज के अधीन इस साल अप्रैल माह में सभी राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी. मेडिकल अवसंरचना को विकसित करने के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग की सुविधा में बढोत्तरी, वेंटिलेटर, आईसोलेशन बेड, दवाई व अन्य आनुषंगिक व्यवस्था के लिए यह धनराशि सहायक हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य व लोक कल्याण है. सही समय पर केन्द्र सरकार की यह सहायता राज्यों को लाभ देगा.
Home / National / कोरोना आर्थिक पैकेज के केन्द्र सरकार की दूसरी किश्त से कोरोना मुकाबले में मिलेगी सहायता – धर्मेन्द्र प्रधान
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …