नई दिल्ली। भारतीय रेल ने स्वच्छता को संस्थागत रूप देने और लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान 5.0 के सफल क्रियान्वयन की पूरी तैयारी कर ली है। यह अभियान 15 सितंबर से प्रारंभ हुआ है, जिसके तहत 2 से 31 अक्टूबर तक लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा।
रेल मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों की गहन निगरानी कर रहे हैं। सभी महाप्रबंधकों एवं अन्य इकाइयों के प्रमुखों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अभियान की तैयारियों को लेकर 27 अगस्त को रेलवे बोर्ड सचिव की अध्यक्षता में सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई थी।
मंत्रालय के अनुसार, विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत 17 जोनल रेलवे, 70 मंडल, 10 सार्वजनिक उपक्रम, 9 उत्पादन इकाइयां और 9 केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सक्रिय भागीदारी करेंगे। इसके लिए 150 से अधिक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं तथा रियल टाइम संवाद और अपडेट के लिए एक विशेष व्हाट्सएप समूह भी बनाया गया है।
अभियान के मुख्य बिंदुओं में लंबित संदर्भों का निस्तारण, फाइल समीक्षा, स्वच्छता अभियान, ई-वेस्ट प्रबंधन और कबाड़ निस्तारण शामिल हैं। रेल मंत्रालय ने स्वच्छता को दैनिक संस्थागत अभ्यास बनाने और सभी लंबित मामलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया है।
साभार – हिस
