कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा में कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के दुर्घटनास्थल पर जा रही हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले ही दुर्घटनास्थल पर जाने और प्रभावित परिवारों व घायलों के लिए वित्तीय मदद की घोषणा की।
रेलमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें ढाई लाख रुपये और सामान्य घायलों के परिवार को 50-50 हजार रुपये इलाज के लिए दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया है कि वह भी आज ही दुर्घटनास्थल के लिए रवाना होंगी।
उल्लेखनीय है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 पर जा पहुंची है। जबकि घायलों की संख्या 25 से अधिक है। अभी मृतक और घायलों की संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका है।
साभार -हीस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
