Home / National / खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया

खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया

खोरीबाड़ी. खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से कोविद-19 के सभी फायटरों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से खोरीबाड़ी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत खोरीबाड़ी रूरल हॉस्पिटल, थाना तथा प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ाया गया. इस अवसर पर खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, महासचिव रणदीप मिश्रा, खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रखंड महिला अध्यक्ष पी साहा, खोरीबाड़ी युवा अंचल अध्यक्ष दीपांकर चटर्जी, खोरीबाड़ी महिला अंचल अध्यक्ष मीनू बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

जानकारी देते हुए खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया कोविद-19 से निबटने को लेकर स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी तथा प्रखंड कार्यालय प्रशासन दिन-रात एक कर अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं. मद्देनजर बुधवार को खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से खोरीबाड़ी रूरल हॉस्पिटल, थाना पुलिस, सिविक वॉलेंटियर्स, सफाईकर्मी तथा प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों को गुलाब व मिठाई सौंपते हुए मनोबल बढ़ाया गया. खोरीबाड़ी हॉस्पिटल पहुंचकर सभी चिकित्सक, नर्सो सहित सभी स्वास्थ्य, स्वच्छता कर्मियों को गुलाब व मिठाई सौंपा गया. कार्यकर्ताओं ने खोरीबाड़ी थाना पहुंचकर कर थाना ओसी पसान्ग रिन्जिन्ग शेर्पा सहित सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ाया.

सभी को गुलाब व मिठाई सौंपे. कार्यकर्ताओं द्वारा खोरीबाड़ी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ योगेश चंद्र मंडल सहित सभी कर्मियों को भी गुलाब व मिठाई दिया. किशोरी मोहन सिंह ने बताया सभी कोरोना वायरस फायटर्स अपनी जीवन को खतरा में डाल कर देश वासियों की रक्षा में लगे हैं. वहीं खोरीबाड़ी बीडीओ योगेश चंद्र मंडल व खोरीबाड़ी थाना ओसी पसान्ग रिन्जिन्ग शेर्पा व स्वास्थ्य, स्वच्छता कर्मियों ने मनोबल बढ़ाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया.

इस दौरान खोरीबाड़ी ओसी पसान्ग रिन्जिन्ग शेर्पा ने लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस पालन करने का अपील की. खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव रणदीप मिश्रा ने बताया कोविद-19 के सभी फायटर्स अपने-अपने घरों से दूर रहकर सभी लोगों के रक्षा में लगे हुए हैं. खतरनाक बीमारी से निबटने को लेकर सभी हर समय तैयार रहते हैं. सभी कोविद-19 फायटर्स का मनोबल बढ़ाना हम सब का कर्तव्य है.

Share this news

About desk

Check Also

आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने पर सहमत हुए भारत और मलेशिया

नई दिल्ली। भारत और मलेशिया ने आधिकारिक स्तर की पहली सुरक्षा वार्ता में आतंकवाद और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *