कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति के तौर पर प्रोफेसर डॉक्टर गौतम साहा को नियुक्त किया है।
राजभवन की ओर से मंगलवार देर रात जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि इसी विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चरल मेटियोरोलॉजी और फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रोफेसर गौतम साहा को राज्यपाल ने कुलपति नियुक्त किया है।
इसके पहले भी राज्यपाल ने राज्य के 11 विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त किया था जिसके बाद राज्य सरकार ने सवाल खड़ा किया। राज्य शिक्षा विभाग ने आरोप लगाया था कि बिना विभाग को जानकारी दिए नियुक्ति की गई। अब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग क्या कुछ कहता है, इस पर सभी की नजरें हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
