Home / National / उत्तराखंड : टेरर फंडिंग मामले में उधमसिंह नगर में एनआईए की छापेमारी

उत्तराखंड : टेरर फंडिंग मामले में उधमसिंह नगर में एनआईए की छापेमारी

उधमसिंह नगर, आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश भर के तहत उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के रतनपुरा गांव में गुरविंदर सिंह के घर पर भी छापा मारा।

एनआईए की टीम बुधवार सुबह 6 बजे गुरविंदर के घर पहुंची। हालांकि गुरविंदर और उसके पिता इंग्लैंड में रहते हैं, लेकिन घर पर गुरविंदर की पत्नी, सास और साला मौजूद थे। इसके बाद एनआईए टीम ने इन तीनों से पूछताछ की। पूछताछ में परिजनों ने टीम को क्या बताया, यह पता नहीं चल सका है। हालांकि एनआईए की जांच अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि सिख बाहुल्य उधमसिंह नगर हमेशा खालिस्तान कनेक्शन के कारण चर्चाओं में रहा है। पंजाब में जब उग्रवाद पूरे चरम पर था तो भी उधमसिंह नगर आतंकवाद की आग में झुलसा था। आतंकी यहां भी बड़े-बड़े अपराध करते थे। हालांकि एक समय के बाद पंजाब और उधमसिंह नगर में आतंकवाद पर अंकुश लग गया था, लेकिन इसके बाद भी यहां अक्सर खालिस्तान गतिविधियां सामने आती रहती थीं। गणतंत्र दिवस पर भी दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने पर दिल्ली पुलिस ने उधमसिंह नगर के जगजीत सिंह “जग्गा” को गिरफ्तार किया था, अब गुरविंदर सिंह का भी आतंकी संगठनों से कनेक्शन सामने आ रहा है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

विहिप के 60 वर्ष: उपलब्धियां व चुनौतियाँ 

नई दिल्ली,देश की राजनैतिक स्वतंत्रता के पश्चात कथित सेक्युलर वाद के नाम पर हिन्दू समाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *