नई दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में स्थित एक गांव में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक पर कार्य के दौरान जहरीली गैसीय वातावरण में सांस लेने से तीन श्रमिकों की मृत्यु पर हुई मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है। घटना 13 मई को हुई थी।
एनएचआरसी ने बुधवार को मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, तमिलनाडु सरकार और कुड्डालोर जिले के स्थानीय नगर पालिका आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में यांत्रिक उपकरण और सावधानियों के अभाव में खतरनाक सीवेज सफाई संबंधी कार्य को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से पूर्व में उठाए गए या आगे किए जाने वाले उपायों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इसके साथ ही इस संबंध में जागरूकता नहीं फैलाने के लिए नगर पालिका, सरकार की लापरवाही के कारण दर्ज प्राथमिकी, निकट संबंधियों को दिए गए मुआवजे की स्थिति के बारे में सूचित करने का भी निर्देश दिया है।
साभार -हिस