लखनऊ, मणिपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के बच्चों की मदद में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कदम बढ़ाया है। मणिपुर में फंसे हुए उत्तर प्रदेश के बच्चों का मुख्यमंत्री के नाम मदद की अपील के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और गृह विभाग को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने गृह विभाग को वहां फंसे बच्चों की मदद के लिए निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर हर संभव मदद का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उप्र के राहत आयुक्त कार्यालय को मणिपुर सरकार के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में भड़की हिंसा की वजह से तमाम बच्चे फंस गए हैं।
साभार -हिस