नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस वर्ष के बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण को स्वीकार किया है। इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए एक भारतीय सशस्त्र बल फ्रांसीसी समकक्षों के साथ परेड में भाग लेगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री की यात्रा से दोनों देशों के रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक, आर्थिक सहयोग के लिए नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित होंगे। इससे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी में अगले चरण की शुरुआत होगी।
मंत्रालय के अनुसार भारत और फ्रांस शांति और सुरक्षा को लेकर एक साझा दृष्टिकोण रखते हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता को रही हानि और सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि सहित वर्तमान प्रमुख चुनौतियों का जवाब देने के लिए आम पहल भी करेगी। यह भारत और फ्रांस के लिए बहुपक्षवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक अवसर होगा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
