जयपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजस्थान दौरा तय हो गया है। वे एक दिवसीय दौरे पर 10 मई को राजस्थान आ रहे हैं। पहले प्रधानमंत्री के 12 मई को आने का कार्यक्रम था। इसमें आंशिक रूप से बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए अब सिरोही जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी प्रधानमंत्री के राजस्थान आने के कार्यक्रम की पुष्टि की है। ताजा कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को सुबह 11 बजे नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है। सुबह 11:45 बजे नाथद्वारा में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास के बाद दोपहर 2 बजे आबूरोड़ के शांतिवन पहुंचेंगे। यहां वे ब्रह्माकुमारी में प्रकाशमणि पार्क का उद्घाटन कर एक अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। दोपहर में करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री जनसभा में पहुंचेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री मानपुर हवाई पट्टी पर जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुरोहित ने नगर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार के साथ हवाई पट्टी का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद ज्ञानदीप भवन में भाजपा के जिलेभर के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
साभार -हिस