Home / National / ममता ने फिर किया केंद्र के खिलाफ विपक्षी एकजुटता का आह्वान

ममता ने फिर किया केंद्र के खिलाफ विपक्षी एकजुटता का आह्वान

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपा और गैर कांग्रेस पार्टियों की एकजुटता का आह्वान किया है।

शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक हो जाएं। हमलोग एक साथ मिलकर काम करें।
बजरंग दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम का नाम लेकर गुंडागर्दी हो रही है। वे सीबीआई, ईडी के नाम पर लोगों को डरा रहे हैं । केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष को परेशान कर रही है। इसके खिलाफ एकजुट होना बेहद जरूरी है। उन्हें (भाजपा को) केंद्र से हटाना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान भी इसी तरह का आह्वान किया था। ममता बनर्जी जब नवीन पटनायक से मिली थीं, तब भी विपक्षी एकजुटता का नारा बुलंद किया था। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के दौरान भी ममता ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को लामबंद होने का संदेश दिया था।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री ने जताया लोगों का आभार, कहा- यह विकास और सुशासन की ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निर्णायक नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *