Home / National / जयपुर-अजमेर हाईवे पर अल्टो कार पर पलटा टैंकर, सात की मौत व तीन घायल

जयपुर-अजमेर हाईवे पर अल्टो कार पर पलटा टैंकर, सात की मौत व तीन घायल

जयपुर,जयपुर-अजमेर हाईवे पर रामनगर क्षेत्र में दूदू के समीप गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। हाइवे पर गुजर रहा टैंकर टायर फटने के बाद दूसरी लेन से गुजर रही कार पर पलट गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर में दबने की वजह से कार पूरी तरह पिचक गई। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले लोग फागी के रहने वाले हैं, जो अजमेर स्थित दरगाह में जियारत करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि टैंकर का टायर फटने के बाद डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर आ रही एक अल्टो कार पर पलट गया। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान टैंकर ने एक बाइकसवार युवक को भी चपेट में ले लिया था। क्षेत्रवासियों की सूचना पर दूदू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर एंबुलेंस की मदद से दूदू अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को एसएमएस जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कार से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना अत्यंत प्रसन्नता की बात: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *