रायबरेली, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात अपने संसदीय क्षेत्र के सभी सातों नगर निकाय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के साथ सुना। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र व समाज के विकास के लिए निरंतर काम करने का संकल्प लेने की बात कही।
स्मृति ईरानी सुबह विमान से लखनऊ पहुंची और वहां से वह सड़क मार्ग से संसदीय क्षेत्र के सलोन विधान सभा क्षेत्र के परशदेपुर नगर पहुंची। यहां स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नगर निकाय उम्मीदवारों व आम जन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मन की बात एक कार्यक्रम न होकर जनता से सीधा संवाद है,सरकार और जनता के बीच की अहम कड़ी। उन्होंने इससे लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही।
परशदेपुर नगर के माता मिढुरिन मंदिर परिसर में स्मृति ईरानी के साथ सलोन विधायक अशोक कुमार, परशदेपुर नगर पंचायत उम्मीदवार ओम प्रकाश मौर्य, सलोन उम्मीदवार परमेश पटेल, नसीराबाद नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की महिला उम्मीदवार अनीसा बानों, जायस नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद उम्मीदवार बीना सोनकर, गौरीगंज से उम्मीदवार रश्मि सिंह व मुसाफिरखाना उम्मीदवार वृजेश कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सभी ने स्मृति के साथ मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को सुना। इससे पहले सभी ने राष्ट्रगान किया।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
