गुवाहाटी, देश के अन्य हिस्सों में चल रही भारत की अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। पूर्वोत्तर के लोग भी काफी समय से वंदे भारत के परिचालन को लेकर टकटकी लगाए हुए थे। वह घड़ी अब आ गयी है, जब पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 14 मई से होने जा रहा है।
पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के सूत्रों ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि 14 मई को गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन का औपचारिक रूप से परिचालन होगा। ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। हालांकि, वे गुवाहाटी आएंगे या दिल्ली से इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे, अभी तक स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो पायी है। उसी दिन असम समेत पूर्वोत्तर के लिए रेलवे की चार से पांच अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किये जाने की तैयारी की गयी है।
गुवाहाटी से एनजेपी के बीच वंदे भारत का ठहराव किन-किन स्टेशनों पर होगा, इसकी सूची तैयार कर ली गयी है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में रेलवे के विकासात्मक कार्य काफी तेज गति से चल रहे हैं। गुवाहाटी तक दोहरी लाइन का कार्य अपने अंतिम चरण में है। दोहरी लाइन का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार और बढ़ जाएगी।
साभार -हिस