गोपेश्वर, बदरीनाथ-केदारनाथ में कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों का स्वागत हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देश पर यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश और श्री गंगोत्री यमुनोत्री में कपाट खुलने के अवसर पर तीर्थयात्रियों के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के बाद अब 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर तीर्थयात्रियों-श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। पुष्पवर्षा के इस अभिनव कार्य को सफलतापूर्वक करवाने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह को शासन ने विशेष तौर पर नामित किया है।
साभार -हिस