नई दिल्ली, असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंग्किता दत्ता ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास और यूथ कांग्रेस के वर्धन यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंग्किता दत्ता ने दोनों पर लैंगिक भेदभाव बरतने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस हाई कमान से दोनों की शिकायत भी की थी, लेकिन अभी तक पार्टी ने दोनों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। इस मामले में बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) ने संज्ञान लेते हुए असम के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पत्र में पुलिस महानिदेशक को अंग्किता दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से जांच करने को कहा है। इसके साथ मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके आयोग को अवगत कराने को कहा है।
अंग्किता दत्ता के मुताबिक श्रीनिवास उनके साथ बदतमीजी से पेश आते हैं। वहीं, वर्धन यादव उन्हें ‘ऐ लड़की’ कहकर बुलाते हैं। ये सब कुछ कई महीनों से चल रहा है। वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पार्टी नेतृत्व ने भी कोई कदम नहीं उठाया। अब दोनों मिलकर उन्हें बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं। अंग्किता ने कहा कि उनके खिलाफ अब सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अपने खिलाफ ईडी-सीबीआई की जांच रुकवाना चाहती हैं।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
