इटानगर, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड, खापलांग-युंग आंग’ (एनएससीएन, के-वाईए) के एक शीर्ष कैडर को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले से गिरफ्तार किया गया है।
विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस के साथ सुरक्षा बल असम राइफल्स की एक संयुक्त सशस्त्र टीम ने प्रतिबंधित उग्रवादी समूह एनएससीएन के-वाईए के एक शीर्ष कैडर को लोंगडिंग जिला के एक स्लम इलाके के एक निवासी के घर पर छापेमारी कर मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पुलिस या सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने गिरफ्तार व्यक्ति के नाम और ठिकाने का खुलासा नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि इस साल 31 जनवरी को असम राइफल्स की लोंगडिंग बटालियन और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने वांचो इलाके में छापेमारी कर एनएससीएन (के-वाई) के स्वयंभू कमांडर अनोक वांगसू को गिरफ्तार किया था।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
