पटना (बिहार), राजधानी पटना के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस धमकी से एयरपोर्ट अथारिटी में हड़कंप मच गया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने कहा है कि बुधवार सुबह लगभग 11 बजे उनके मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। कुछ सेकंड बाद कॉल कट गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा दल-बल के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। फौरन बम स्क्वॉड टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। इसके बाद चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि इसके बाद पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के सामान को भी चेक किया जा रहा है। सीआईएसएफ भी जांच कर रही है। धमकी देने वाले कॉलर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
साभार -हिस