इटानगर, अरुणाचल प्रदेश एवं असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (मंगलवार) सुबह भारत-चीन सीमा से सटे अंजाओ जिला के किबितू गांव में मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं अन्य नेताओं के साथ बैठक की। अमित शाह ने सोमवार को किबितू गांव में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया था।
आज की बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पित है। मोदी सरकार ऐसे क्षेत्रों के विकास के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
अमित शाह के साथ आज की बैठक में मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उप मुख्यमंत्री चोना मीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बियुराम वहगे, अरुणाचल प्रदेश सरकार के मंत्री बमांग फेलिक्स, सांसद तापीर गाव एवं विधायक दासंगलू पुल आदि मौजूद थीं। अमित शाह असम के डिब्रूगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किबितू से रवाना हो गये हैं।
साभार -हिस