नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व नेता और स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के परपौत्र सीआर केसवन शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। केसवन ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सीआर केसवन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जन-केंद्रित नीतियां, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और सुधार-आधारित समावेशी विकास एजेंडा ने भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है।
केसवन ने 23 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा पत्र साझा करते हुए कहा था कि पार्टी ने उनके दो दशकों से अधिक समर्पण के साथ किए गए काम की कोई कद्र नहीं की, जिसके चलते उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
