-
पूर्वांचल के पहले संगीत महाविद्यालय की रखी जाएगी आधारशिला
-
सात अप्रैल को जनपद के नामदारपुर में होगी जनसभा
आजमगढ, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पद्म विभूषण और प्रसिद्ध ठुमरी गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर में सात अप्रैल को पूर्वांचल के पहले संगीत महाविद्यालय की नींव रखेंगे। इस दौरान करीब 218 करोड़ की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण और 4349 करोड़ की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अमित शाह की मौजूदगी लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।
लंबे समय से समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में वर्ष 2022 में हुए लोकसभा के उपचुनाव में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव की जीत के बाद पार्टी काफी उत्साहित है। इस सीट को बरकरार रखने के लिए पार्टी जी जान से जुटी है। यही कारण है कि सरकार लगातार आजमगढ़ में विकास कार्यों को करा रही है। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के बाद अब विश्व विख्यात हरिहरपुर संगीत घराने की ऐतिहासिक विरासत को संजोने के लिए संगीत महाविद्यालय के रूप में जनपदवासियों को उपहार मिलने जा रहा है। हरिहरपुर के ही बगल में जनसभा स्थल से केन्द्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री करीब 218 करोड़ की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से विकास भवन के पास करीब साढे 22 करोड़ की लागत से तैयार हो चुके हरिऔध कला केन्द्र को भी जनता को समर्पित करेंगे। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हाल ही में 7.87 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए मार्टीनगंज तहसील का नवीन भवन, पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक, सरायमीर, मेहनाजपुर और निजामाबाद थाना में 40 क्षमता के हास्टल, बैरक और एक विवेचना कक्ष, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, थाना दीदारगंज, महराजगंज व पवई में 32 की क्षमता का हास्टल व बैरक के साथ एक विवेचना कक्ष, बृहद गौ संरक्षण केंद्र गदनपुर हिच्छनपट्टी, रासेपुर स्थित शिव स्थल का पर्यटन विकास आदि शामिल है। इसके साथ ही 4349 करोड़ की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसमें जल जीवन मिशन की 1358 पेयजल जैसी परियोजनाएं शामिल है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ सात अप्रैल को हरिहरपुर के बगल में स्थित नामदारपुर में आ रहे हैं। इस दौरान जहां हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की आधारशीला रखने के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
साभार -हिस