कोलकाता। बुधवार की सुबह से लगातार बारिश के परिणामस्वरुप, महानगर कोलकाता एक बार फिर से जलमग्न हो गया है। मंगलवार शाम से ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा बह रही थी। बुधवार को मुख्य रूप से कोलकाता, दक्षिम 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, हावड़ा, हुगली में बारिश हो रही है। वहीं उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया और पूर्व बर्दवान में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी सारा दिन बारिश होती रहेगी।
मंगलवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाये हुए थे, साथ ही हल्की बारिश भी हो रही थी। शाम ढलने के बाद से ही महानगर में हवाओं की रफ्तार बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की रात को 8.30 बजे महानगर में हवाएं 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही थी। इसके बाद से ही दक्षिण बंगाल के विभिन्न इलाकों में बारिश में बढ़ोतरी हुई है। बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए चक्रवात ने अपनी शक्ति बढ़ा ली है और अब यह गंभीर निम्न दबाव में परिणत हो चुका है। बुधवार को दिनभर दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। नवान्न में भी इस बाबत सावधानी बरतते हुए कंट्रोल रूम खोले गये हैं।
साभार-हिस