-
आपदा राहत कार्यों के अपने अनुभवों को साझा करेंगी दोनों सेनाएं
नई दिल्ली, भारत-नेपाल के बीच संयुक्त बटालियन स्तर का 15वां सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ सोमवार को पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में शुरू हो गया। इसका 3 अक्टूबर को समापन होगा। अभ्यास के दौरान भारतीय सेना और नेपाली सेना की एक-एक इन्फैंट्री बटालियन अंतर-संचालन विकसित करने, आतंकवाद विरोधी अभियानों और आपदा राहत कार्यों के अपने अनुभव को साझा करने के लिए एक साथ प्रशिक्षण लेंगी।
अभ्यास की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए एक पारंपरिक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दोनों टुकड़ियों ने भारतीय और नेपाली सैन्य धुनों के साथ तालमेल बैठाया। उत्तर भारत क्षेत्र के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने टुकड़ियों को प्रशिक्षित करने और आपसी विश्वास, अंतर-संचालन को मजबूत करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का भी आह्वान किया। इससे पहले शनिवार को नेपाली सेना की टुकड़ी पिथौरागढ़ पहुंची और पारंपरिक सैन्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में दोनों सेनाओं के लगभग 650 रक्षा कर्मी भाग ले रहे हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
