Home / National / देश को आगे बढ़ाना है व तरक्की करनी है तो अहिंसा के मार्ग पर ही चलना होगा- बिड़ला

देश को आगे बढ़ाना है व तरक्की करनी है तो अहिंसा के मार्ग पर ही चलना होगा- बिड़ला

भीलवाड़ा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शनिवार को भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। भीलवाड़ा में बिड़ला ने जैन आचार्य श्री महाश्रमणजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आदित्य विहार, तेरापंथ नगर, भीलवाड़ा में आयोजित चार्तुमास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे जहां चार्तुमास समिति की ओर से बिड़ला का स्वागत किया गया। यहां आज 219 वें भिक्षु चरमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन था।

महाश्रमणजी से मुलाकात कर व आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन का आज भीलवाड़ा में सौभाग्य मिला। महाश्रमणजी के राजस्थान आगमन से आपकी अहिंसा पद यात्रा से आपके तप तपस्या से पूरे भारत मे एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। आपके बताए सदभावना, अहिंसा, नैतिकता, नशा मुक्ति के मार्ग का अनुसरण करना हम सब को अवश्य करना चाहिए।
बिड़ला ने कहा कि महाश्रमणजी अहिंसा यात्रा निकाल रहे हैं तो विश्व में अहिंसा की चर्चा हो रही हैं। देश को आगे बढ़ाना है और तरक्की करनी है तो हिंसा व आतंकवाद को छोड़कर अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा जो महाश्रमणजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आचार्य महाश्रमणजी ने लंबी यात्रा पदयात्रा की है। उनकी पदयात्रा समाज के अंदर सद्भावना, नैतिकता, नशा मुक्ति इन तीनों बातों पर केंद्रित करते हुए की है। उन्होंने समाज को आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया है और नैतिकता का संदेश देश में दिया है।
बिड़ला ने कहा कि संत व आचार्य समाज में हमेशा अपने आध्यात्मिक ज्ञान से समाज में नैतिकता और चरित्र निर्माण करते हैं और इसीलिए भारत की संस्कृति समृद्व गौरव शाली है। बिड़ला ने कहा कि हमारे समाज में नैतिकता है। सत्यता है इसी कारण से है। उन्होंने महाश्रमणजी से आग्रह किया है कि आचार्य जी का इसी तरीके से राजस्थान आना रहे। उसी तरीके से उनके आध्यात्मिक ज्ञान से समाज को नई प्रेरणा मिलती रहे व नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आचार्य जी से आग्रह किया है कि मेरे संसदीय क्षेत्र कोटा में आचार्य जी की पदयात्रा पहुंचे। कोटा कोचिंग सेंटर है। देश भर के बच्चे वहां अध्ययन करने को आते हैं। संपूर्ण देश में से पढ़ने वाला कोचिंग का विद्यार्थी जो आए मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा है उस नौजवान को आध्यात्मिक ज्ञान की ज्योति मिलेगी और उसके साथ साथ विज्ञान के साथ नैतिकता के आधार पर चित्र निर्माण के आधार पर भारत के नवनिर्माण में योगदान दें सकेगें।

इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ता द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, सांसद सुभाषचंद्र बहेडिया, चित्तौड़ सांसद सी पी जोशी, जहाजपुर विधायक गोपी मीणा के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भीलवाड़ा आगमन पर आचार्य महाश्रमण जी के दर्शनार्थ तेरापंथ नगर में पहुंचे वहां पहुचने पर समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *