Home / National / रात भर चला दुर्घटनाग्रस्त मिग-21 का मलबा इकट्ठा करने का ऑपरेशन

रात भर चला दुर्घटनाग्रस्त मिग-21 का मलबा इकट्ठा करने का ऑपरेशन

बाड़मेर, बाड़मेर के मातासर गांव में मिग 21 के क्रैश होने के बाद इतना मलबा फैला कि वायु सेना को पूरी रात ऑपरेशन चलाना पड़ा। इसके बावजूद गुरुवार सुबह तक भी बिखरे हुए कलपुर्जों को इकट्ठा नहीं किया जा सका। वायुसेना के अधिकारी व कर्मचारी खेत और उसके आसपास के इलाकों को खंगालते रहा। वायुसेना के अधिकारियों ने पहले प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की और फिर लड़ाकू विमान का मलबा एकत्रित करना शुरू किया। उत्तरलाई एयरबेस के अधिकारियों के साथ ही दर्जनों कर्मचारी रेत खंगालते रहे।

बुधवार को मातासर गांव में मिग क्रैश होने के बावजूद पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया था। इस फाइटर प्लेन ने उत्तरलाई से प्रशिक्षण के लिए 3:20 मिनट पर उड़ान भरी थी और कुछ ही देर में इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने विमान की दिशा बदली और गांव की घनी आबादी से दूर ले जाकर खुद पैराशूट से कूद गया। जहां पर मिग गिरा उससे करीब दो किलोमीटर दूर पायलट सुरक्षित लैंड कर गया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पायलट की मदद की। इसके बाद पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ऐसा नहीं है कि बाड़मेर में पहली बार मिग क्रैश हुआ है। पिछले 8 सालों में 7 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हुए हैं। ज्यादातर विमान उत्तरलाई एयरबेस के 20 किलोमीटर में ही क्रैश हुए हैं। इनमें मिग-21, मिग-27, सुखोई 20 सहित यूएवी शामिल हैं। मिग 21 हादसे के बाद मौके पर पहुंची सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया था। किसी भी शख्स को घटनास्थल पर पहुंचने की इजाजत नहीं दी गई। केवल खेत के मालिक को जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि वायुसेना बिखरे पुर्जों के साथ ही वहां जमा राख को भी जमा कर अपने साथ ले जा रही है। बताया जा रहा है कि वायु सेना और प्रशासन की ओर से खेत मालिक को मुआवजा भी दिया जा सकता है। इस बाबत वायु सेना के अधिकारियों और जिला कलेक्टर ने खेत मालिक को हुई क्षति का ब्योरा लिया है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

देश के 82 युवा कलाकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से हाेंगे सम्मानित

डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार के आयाेजित हाेगा पुरस्कार समाराेह नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *