नागपुर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नागपुर के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे से मुलाकात की। सिंह की देशपांडे से मुलाकात भाजपा नेता अजय संचेती के घर पर हुई। रक्षामंत्री सिंह के हाथों मंगलवार को इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया मल्टीमोड हैंड ग्रेनेड्स की पहली खेप भारतीय सेना को हस्तांतरित की गई। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नागपुर पहुंचे रक्षामंत्री सिंह सरसंघचालक डॉ. भागवत से मुलाकात करने के लिए महाल स्थित संघ मुख्यालय जाने वाले थे, लेकिन डॉ.भागवत के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते नागपुर से बाहर होने के कारण उन्होंने संघ मुख्यालय जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रक्षा मंत्री सिंह भाजपा नेता अजय संचेती के घर पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे से हुई। हालांकि इस मुलाकात के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
साभार – हिस
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …