Sat. Apr 19th, 2025

पुंछ, पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को दबोच लिया। यह भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षाबल के जवान उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी सेना की ओर से इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर को इस पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच पकड़े गए नागरिक की पहचान पाक अधिकृत कश्मीर के अब्बासपुर के गांव हरकादिया बाला के रहने वाले खय्याम मकसूद के रूप में हुई है।
साभार – हिस

Share this news