नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आशुरा के दिन हजरत इमाम हुसैन के बलिदान और साहस के साथ-साथ न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “हम हजरत इमाम हुसैन (एएस) के बलिदान को याद करते हैं और उनके साहस के साथ-साथ न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को याद करते हैं। उन्होंने शांति और सामाजिक समानता को बहुत महत्व दिया।”
उल्लेखनीय है कि मुहर्रम का 10वां दिन आशुरा का दिन होता है। इसी दिन इमाम हुसैन ने अपनी शहादत दी थी।
साभार – हिस
Check Also
मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …