मुंबई, मंत्रालय के सामने रविवार को जलगांव के किसान सुनील गुजर ने केरोसिन छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सुनील गुजर के प्रयास को तत्काल विफल कर दिया और उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की छानबीन मरीन ड्राइव पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंत्रालय में ध्वजारोहण के लिए आए थे। ध्वजारोहण कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला मंत्रालय से गया, सुनील गुजर मंत्रालय के गेट के सामने आ गया और अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर दियासलाई से खुद को जलाने का प्रयास करने ही वाला था कि सुरक्षाकर्मियों ने उसके हाथ से दियासलाई छीनकर फेंक दिया। सुरक्षाकर्मियों ने सुनील गुजर को मरीन ड्राइव पुलिस को सौंप दिया।पुलिस के अनुसार सुनील गुजर जलगांव जिले का निवासी है। उसने बताया कि उसकी मक्का एवं सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। इसी वजह से उसने मंत्रालय के सामने आत्मदाह करने की सोची। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
साभार – हिस