नई दिल्ली, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर केन्द्र सरकार गंभीर नहीं है। सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि बीते आठ महीनों से अधिक समय बीत चुके हैं किसान दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने न तो संसद में इस मुद्दे पर कोई बात की न ही किसानों से बातचीत कर समाधान निकाल रही है। ऐसे में किसान संगठन आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के 20 राज्यों के 100 से अधिक किसान संगठनों ने केन्द्र सरकार को एक समाधान सुझाया था उसमें कानूनों में चार संशोधन की बात कही गई थी लेकिन सरकार ने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया।
सरदार वीएम सिंह ने कहा कि 24 अगस्त से राष्ट्रीय किसान मोर्चा के बैनर तले देश के 100 से अधिक किसान संगठन प्रधानमंत्री को अपने लेटरहेड पर पत्र लिखेंगे और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार दावा करती है कि देश के दो-चार किसान संगठन ही कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं बाकी सब सरकार के साथ हैं। सिंह ने कहा कि जब देशभर से किसान संगठन केन्द्र सरकार को पत्र लिखेंगे और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे तो केन्द्र सरकार को पता चलेगा कि देश के किसान कि्तने नाराज हैं। सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो किसान और किसान संगठन आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, वो सरकार के साथ हैं, सरकार को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
