Home / National / रेलवे अधिकारियों का पकरी-बरवाडीह खदान के बनदग रेलवे साइडिंग का दौरा

रेलवे अधिकारियों का पकरी-बरवाडीह खदान के बनदग रेलवे साइडिंग का दौरा

रांची. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान कार्यकारी निदेशक रेलवे बोर्ड, श्री सलिल झा, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीआरकॉम), ईसीआर , पूर्वी मध्य रेलवे (ईसीआर), हाजीपुर, श्री पंकज कुमार, सीनियर डोम, ईसीआर धनबाद ने हाल ही में झारखंड की पकरी-बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की बनदग रेलवे साइडिंग का दौरा किया।। श्री पार्थ मजूमदार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन), श्री एमवीआर रेड्डी, कार्यकारी निदेशक (पकरी-बरवाडीह) उनके साथ थे और बैठक में शामिल हुए और लोडिंग बढ़ाने के बारे में चर्चा की। इस साइडिंग से एनटीपीसी की यार्ड वृद्धि योजना, रेलवे द्वारा स्थापित अतिरिक्त लाइनें आदि चर्चा की गई।

पीआरकॉम, ईसीआर, श्री झा ने सुझाव दिया कि एनटीपीसी की 50 प्रतिशत क्षमता के आकर्षण योजना को सक्षम करने के लिए हजारीबाग से बानादाग लाइन का दोहरीकरण, बनदग यार्ड में लोडिंग बल्ब, हजारीबाग में ‘वाई’ सेक्शन के प्रावधान और कोडरमा लाइन आदि को लिया जा सकता है और रेक के तेज और सुगम संचालन को सक्षम करने के लिए भी।

भविष्य में बढ़ी हुई आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कोडरमा-हजारीबाग लाइन के दोहरीकरण की भी योजना बनाई जा रही है। रेलवे ने परियोजना को पूरा करने के लिए एनटीपीसी से वित्तीय भागीदारी का अनुरोध किया।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली-काठमांडू मार्ग पर अपनी उड़ानें रद्द कीं

नई दिल्‍ली। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एयलाइंस और इंडिगो ने नेपाल में सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *