ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के अर्जयपल्ली मरीन थाना क्षेत्र के सना अर्जयपल्ली गांव में घरेलू मुद्दों को लेकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला की पहचान बी आराम के रूप में बतायी गयी है. वह अपने पति बी मुकोडु के साथ झगड़ा होने के बाद अपने पिता के घर पर रह रही थी. आराम आज सुबह काम पर जा रही थी, तभी मुकोडु ने गांधी चौक पर उसे रोक लिया. उनके बीच एक और झगड़ा हुआ, जिसके बाद मुकोडु ने आराम पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने उसे बचाया गया और छतरपुर उप-मंडल अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकोडु को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
हाइवे पर आवारा पशुओं की चुनौती से निपटने के लिए एनएचएआई की बड़ी पहल, बनेंगे आश्रय स्थल
एनएचएआई ने मवेशी आश्रयों के निर्माण और रखरखाव के लिए मेसर्स गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के …