मालकानगिरि. जिले की पुलिस ने एक युवक को पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को एक इंगा मदकामी ने अपने पिता के साथ बहस की और उसके सिर पर डंडों से वार कर दिया. इससे बुजुर्ग भीम मदकामी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इंगा को दबोच लिया. पुलिस ने कहा कि उस पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
