Home / National / मुंबई में लोकल ट्रेन में आम नागरिकों को सफर की अनुमति जल्द : राजेश टोपे

मुंबई में लोकल ट्रेन में आम नागरिकों को सफर की अनुमति जल्द : राजेश टोपे

मुंबई, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई में आम नागरिकों को लोकल ट्रेन में सफर की अनुमति देने पर सरकार विचार कर रही है। इस संबंध में विशेषज्ञों से चर्चा के बाद शीघ्र कोई निर्णय लिया जाएगा। राजेश टोपे ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य के 25 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है, इसलिए इन जिलों में लगी पाबंदी में छूट दी गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लोकल ट्रेन के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों सहित टास्क फोर्स के सदस्यों से सलाह ले रहे हैं। मुंबई में लोकल ट्रेन शुरू किए जाने की मांग जोरदार तरीके से हो रही है, लेकिन लोकल ट्रेन में भीड़ के मद्देनजर टास्क फोर्स के सदस्यों और आपदा प्रबंधन विभाग ने इस पर सहमति नहीं दी थी। इस सप्ताह के कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को देखने के बाद लोकल ट्रेन से संबंधित निर्णय लिया जा सकता है।

राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से प्रदेश के 11 जिलों में लगाई गई पाबंदियों को पूर्ववत रखा गया है। अगले सप्ताह कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखने बाद इस निर्णय में कोई बदलाव किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों ने ढील देना शुरू कर दिया है। जिन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या बेहद कम हो गई है वहां कई तरह की छूट दी गई है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा में यात्रा को लेकर फिलहाल कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। अभी सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही इसमें सफर कर सकते हैं। मुंबई में कोरोना के मामले घटने के बाद से लोकल ट्रेन सेवा को आम लोगों के लिए खोलने की मांग की जा रही है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

NEET-UG paper leak case: What details SC has asked for from NTA, CBI & Centre

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *