मीरजापुर, बहुप्रतीक्षित विंध्य कारिडोर का शिलान्यास होने से सावन का दूसरा रविवार इसिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्य कारिडोर का शिलान्यास व रोप-वे का उद्घाटन कर विंध्य क्षेत्र को 144 करोड़ रुपये के परियोजना की सौगात दी। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार विंध्य कारिडोर का आकार तय हो गया। तीन बजे हेलीपैड स्थल देवरी पहुंचे गृहमंत्री व मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सीधे विंध्यवासिनी मंदिर की ओर निकले। 03ः10 बजे मंदिर पहुंच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद 03ः15 बजे जर्मन हैंगर पंडाल के बीच भूमि पूजन कर विंध्य कारिडोर की आधारशिला रखी। काशी विश्वनाथ मंदिर के तीन व विंध्याचल के दो विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि-पूजन कराया। भूमि पूजन के बाद 03ः15 बजे गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल महुवरिया के लिए प्रस्थान किए।
साभार-हिस
Check Also
हाइवे पर आवारा पशुओं की चुनौती से निपटने के लिए एनएचएआई की बड़ी पहल, बनेंगे आश्रय स्थल
एनएचएआई ने मवेशी आश्रयों के निर्माण और रखरखाव के लिए मेसर्स गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के …