नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने आपात कोविड19 पैकेज के तहत 15 प्रतिशत राशि राज्यों को भेज दिए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि आपात कोविड 19 पैकेज राशि में से सरकार ने 1827.80 करोड़ रुपये राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को जारी कर दिया गया है। यह घोषित कुल राशि का 15 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए देश को सशक्त बनाने की दिशा में तय आपात कोविड रिस्पांस पैकेज की कुल राशि का 15 प्रतिशत राज्यों को भेज दिए गए है। यह पैकेज देशभर में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में सहायक सिद्ध होगा।
साभार-हिस
Home / National / केन्द्र सरकार ने जारी किए आपात कोविड-19 प्रतिक्रिया पैकेज के तहत 1827.80 करोड़ रुपये Missing: रिस्पोंस प्रतिशत
Check Also
अब भारत 44 सेकंड में 60 किमी. दूर तक सात टन विस्फोटक से हमला करने में हुआ सक्षम
तेजी से फायरिंग करते हुए रॉकेट के 216 लॉन्चर दुश्मन को बचने का कोई मौका …