नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किये जाने के बाद उपनेता का पद रिक्त था ।सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी गई। मोदी कैबिनेट में नकवी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के मंत्री हैं। जबकि, मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उनके पास संसदीय कार्य मंत्रालय का भी दायित्व था। उन्हें संसदीय मामलों की विस्तृत जानकारी है और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।
साभार – हिस
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …