लद्दाख, कारगिल विजय दिवस पर द्रास वार मेमोरियल में सेना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सेना की फायर एंड फ्यूरी ने एक मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया है।सोमवार सुबह लद्दाख की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने 15 मोटरसाइकिल सवारों के दल के काराकोरम से द्रास के लिए रवाना किया। जोश से भरे मोटरसाइकिल सवारों के इस दल को रवाना करने के इस कार्यक्रम में कोर कमांडर के साथ सेना के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सोमवार सुबह लेह से शुरू हुए जावा मोटरसाइकिल अभियान में शमिल मोटरसाइकिल सवारों का यह दल 17 हजार फीट की उंचाई तक जाएगा। लेह से दौलत बाग ओल्डी होते हुए कारगिल के द्रास में 26 जुलाई को 22वें कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचेगा। कारगिल के द्रास में 22वें कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए कार्यक्रमों का सिलसिला 24 जुलाई से शुरू हो जाएगा। द्रास में कारगिल विजय दिवस पर खेलों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इस बार इसका मुख्य आकर्षण भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे, जो कारगिल के द्रास में सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई से जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति इस दौरान श्रीनगर में हो रहे कश्मीर विवि के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। ऐसे में उनके दौरे को लेकर लद्दाख व कश्मीर में जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।
साभार – हिस