इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा कि मुल्क में मानसून की तेज बारिश के बीच आई बाढ़ में बड़ा नुकसान हुआ है। कच्चे-पक्के मकान ढह जाने से हजारों लोग बेघर हो गए। 26 जून से 17 जुलाई की रात तक देशभर में 178 लोगों की जान चली गई और 491 अन्य लोग घायल हो गए।
एआरवाई न्यूज चैनल ने एनडीएमए के हवाले से प्रसारित खबर में कहा कि पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 103 लोगों की मौत हुई है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 38, सिंध प्रांत में 20 और बलूचिस्तान प्रांत में 16 लोगों की जान चली गई। एनडीएमए ने कहा कि मकानों के ढहने की रफ्तार ने संकट को और बढ़ा दिया है। बदले मौसम से सिर्फ गर्मी से राहत मिली है। इस बीच रावलपिंडी में बरसात थम गई है।
डान अखबार के अनुसार पंजाब प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने आज बताया कि सिंधु नदी पर पंजाब के कालाबाग में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया। बारिश के बीच ग्लेशियरों के पिघलने के कारण सिंधु नदी के चार तटीय आबादी वाले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। बाढ़ ने पूरे प्रांत में तबाही मचाई और कम से कम 63 लोगों की जान ले ली।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
