काठमांडू। नेपाल और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात इरान की राजधानी तेहरान में तय की गई है। यह मुलाकात 24-25 जून को तेहरान में होने वाले एशियन को-ऑपरेशन डॉयलाग (एसीडी) से इतर होगी।
एसीडी में हिस्सा लेने के लिए नेपाल के विदेश मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ आज रात साढ़े 11 बजे तेहरान के लिए रवाना होंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक 24-25 को होने वाले इस डॉयलाग के दौरान विदेश मंत्री श्रेष्ठ की मुलाकात कई देशों के विदेश मंत्रियों से होगी। डॉयलाग से इतर विदेश मंत्री श्रेष्ठ की मुलाकात भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ तय है।
डॉ. जयशंकर के भारत के दूसरी बार विदेश मंत्री बनने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री श्रेष्ठ के साथ फोन पर बात हुई थी। उसी समय दोनों नेताओं के बीच तेहरान में मुलाकात की बात तय की गई थी।
साभार – हिस