काबुल, तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को कहा है कि अफगानिस्तान में युद्ध खत्म हो गया है। अगले कुछ ही दिनों में नई सरकार की घोषणा कर दी जाएगी। इससे पहले तालिबान ने दावा किया था कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। हालांकि नेशनल रेसिसटेंस फोर्स का दावा है कि यह दावा झूठा है। एनआरएफ की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि तालिबान का पंजशीर पर कब्जा करने का दावा झूठा है। एनआरएफ बल लड़ाई जारी रखने के लिए घाटी में सभी रणनीतिक पदों पर मौजूद हैं। हम अफगानिस्तान के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि तालिबान और उनके सहयोगियों के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय और आजादी नहीं मिलती। इसी बीच तालिबान के प्रवक्ता ने सूचना दी है कि कतर, तुर्की और यूएई काबुल हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन फिर से करने के लिए काम कर रहे हैं।
साभार – हिस
